
Twitter में आ रहा है फेसबुक जैसा ही रिएक्शन फीचर, जानिए क्या होगा इसमें खास
AajTak
Twitter अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसको लेकर Twitter कई नए फीचर्स पर ध्यान दे रहा है. अब एक नई खबर आ रही है उसके अनुसार माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter सोशल मीडिया कंपनी Facebook के रिएक्शन फीचर पर काम कर रहा है.
Twitter अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसको लेकर Twitter कई नए फीचर्स पर ध्यान दे रहा है. अब एक नई खबर आ रही है उसके अनुसार माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter सोशल मीडिया कंपनी Facebook के रिएक्शन फीचर पर काम कर रहा है. इसको लेकर रिसर्चर Jane Manchun Wong ने जानकारी दी है. Jane Manchun Wong Twitter के आने वाले फीचर पर जानकारी शेयर करती रहती है. उनके अनुसार नए रिएक्शन फॉर्मेट में Cheer, Hmm, Sad और Haha के ऑप्शन्स दिए जा सकते हैं. Twitter पर अभी सिर्फ लाइक करने का ऑप्शन दिया जाता है. कहा जा रहा है इस फीचर को Twitter कई दिन से टेस्ट कर रहा है. Facebook पर मौजूद Angry रिएक्शन की जगह Twitter पर Hmm का रिएक्शन दिया जा सकता है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












