
TVS Apache हुई फिर से महंगी, जानें किस मॉडल का अब कितना प्राइस
AajTak
TVS Motor Company ने TVS Apache के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. इसके बाद इसकी दोनों सीरीज RR और RTR के मॉडलों के दाम बढ़ गए हैं. जानें कितना महंगा हुआ कौन सा मॉडल
TVS Motor Company ने TVS Apache के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. इसके बाद इसकी दोनों सीरीज RR और RTR के मॉडलों के दाम बढ़ गए हैं. जानें कितना महंगा हुआ कौन सा मॉडल कंपनी ने TVS Apache की कीमतों में 3,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है. सबसे ज्यादा दाम TVS Apache RR 310 के बढ़े हैं. कंपनी ने TVS Apache के बेस मॉडल TVS Apache RTR 160 2V के दाम में 3,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसके बाद दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.06 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके डिस्क ब्रेक वर्जन का प्राइस 1.09 लाख रुपये से शुरू होता है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












