
Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में रचा जाएगा इतिहास... 2 दिन में 4 खिलाड़ी पूरा करेंगे स्पेशल शतक, इस भारतीय का भी नाम शामिल
AajTak
टेस्ट क्रिकेट के लिए 7 और 8 मार्च का दिन काफी खास होने वाला है. चार दिग्गज खिलाड़ी अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. दो दिन में चार खिलाड़ियों का सौवां टेस्ट खेलना टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना होगी.
Ravichandran Ashwin, Jonny Bairstow, Tim Southee And Kane Williamson: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंचने वाला है क्योंकि इस हफ्ते दो बेहतरीन मुकाबले शुरू हो रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां एवं आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. जबकि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में होना है.
इन दोनों टेस्ट मैचों का खासा महत्व भी है क्योंकि रविंचंद्रन अश्विन, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर का सौवां मैच खेलने उतरेंगे. अश्विन और बेयरस्टो धर्मशाला टेस्ट मैच में इस माइलस्टोन को हासिल करेंगे. वहीं विलियमसन और साउदी क्राइस्टचर्च में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे. दो दिन में चार खिलाड़ियों का सौवां टेस्ट खेलना टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना होगी.
अश्विन बनेंगे 14वें भारतीय...
सबसे पहले बात भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन की अश्विन की करते हैं. अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर होंगे. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल दिल्ली में भारत की ओर से अपना 100वां टेस्ट खेला था. पुजारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें भारतीय थे.
अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेलना पूरी तरह डिजर्व करते हैं. अश्विन ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है. अश्विन ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 23.91 की औसत से 507 विकेट लिए हैं. अश्विन पांच सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं. अश्विन 35 बार पारी में पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. वहीं 8 मौके ऐसे आए, जब इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











