
Team India warm-up Match: चेतेश्वर पुजारा एक ही मैच में भारत के साथ और खिलाफ खेले, 8वें नंबर पर की बल्लेबाजी
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे लिसेस्टरशायर क्लब के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेल रही है. मैच में पुजारा, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी समेत कुछ प्लेयर इंग्लिश क्लब की तरफ से खेले...
Team India warm-up Match: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां टीम इंडिया इंग्लिश क्रिकेट क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ पांच दिवसीय वॉर्मअप मैच खेल रही है. मैच में फैन्स को एक अजीब सी बात देखने को मिली. मुकाबले में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दोनों टीम की तरफ से खेले.
दरअसल, पुजारा ने इस वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया और लिसेस्टरशायर दोनों की तरफ से बैटिंग की. पहली पारी में पुजारा ने लिसेस्टरशायर की तरफ से बैटिंग की और बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. मोहम्मद शमी ने उन्हें बोल्ड किया था.
पुजारा दूसरी पारी में भी कमाल नहीं दिखा सके
इसके बाद पुजारा दूसरी पारी में भारतीय टीम की तरफ से बैटिंग करने के लिए उतरे, लेकिन फिर भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. पुजारा आठवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे और 53 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए. इस बार साई किशोर ने उन्हें कैच आउट कराया.
कोहली ने दूसरी पारी में लगाई फिफ्टी
वहीं, इसी दूसरी पारी में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे. कोहली से पहले शार्दुल ठाकुर को भेजा गया था. कोहली ने दूसरी पारी में 67 रनों की पारी खेली. जबकि पहली पारी में उन्होंने 33 रन बनाए थे.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












