
Team India Schedule: फरवरी में बस इतने दिन मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया, ये रहा इस महीने का शेड्यूल
AajTak
फरवरी का महीना भी टीम इंडिया के लिए चुनौती भरा होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है, जहां टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन दूसरी ओर महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है और यहां ट्रॉफी लाने की चुनौती है.
नया महीना शुरू हो रहा है और इसी के साथ टीम इंडिया का नया मिशन भी उसका इंतजार कर रहा है. पिछले कुछ वक्त से भारतीय खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यह सिलसिला इस महीने भी चालू रहेगा. फरवरी में टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शामिल है.
सिर्फ पुरुष टीम ही नहीं महिला टीम भी इस महीने कड़ी परीक्षा दे रही होगी, क्योंकि 10 फरवरी से महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ हो रहा है. हाल ही में महिला टीम ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता है, ऐसे में यहां पर फैन्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
फरवरी में कुछ ही ऐसे दिन हैं, जहां फैन्स को क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठाने का मौका मिलेगा. पुरुष टीम हो या फिर महिला टीम, फरवरी में भारतीय क्रिकेट फैन्स को कई धमाकेदार मैच देखने को मिल सकते हैं.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल (फरवरी) • 1 फरवरी- टी-20 बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद • 9 से 13 फरवरी- पहला टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर • 17 से 21 फरवरी, दूसरा टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल (फरवरी)
• 2 फरवरी- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, त्रिकोणीय सीरीज • 6 फरवरी- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वॉर्म-अप मैच • 8 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, वॉर्म-अप मैच • 12 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 वर्ल्ड कप • 15 फरवरी- भारत बनाम वेस्टइंडीज़, टी-20 वर्ल्ड कप • 18 फरवरी- भारत बनाम इंग्लैंड, टी-20 वर्ल्ड कप • 20 फरवरी- भारत बनाम आयरलैंड, टी-20 वर्ल्ड कप

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











