
Team India New Test captain: बुमराह, शुभमन या कोई नया चेहरा.... रोहित की जगह कौन बनेगा भारत का टेस्ट कैप्टन
AajTak
20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. वहीं, इस सीरीज से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी जाएगी और किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपी जाएगी.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इसकी जानकारी दी. हालांकि, रोहित शर्मा वनडे में खेलना जारी रखेंगे. लेकिन हिटमैन के इस फैसले के बाद सवाल ये उठ रहा है कि आखिर अब उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी कौन संभालेगा.
ये सवाल इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. वहीं, इस सीरीज से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी जाएगी और किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपी जाएगी. तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो रोहित की जगह कप्तानी संभाल सकते हैं...
ये 2 नाम रेस में सबसे आगे...
रोहित के संन्यास के बाद अब टेस्ट टीम की कमान संभालने में जिस खिलाड़ी का नाम रेस में सबसे आगे है वह है जसप्रीत बुमराह. हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में टेस्ट की कप्तानी भी की थी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह का नाम इस रेस में सबसे आगे है.
वहीं, इसके अलावा शुभमन गिल को भी रेस में माना जा रहा है. गिल अभी युवा हैं और चयनकर्ताओं का फोकस ऐसे खिलाड़ी पर होगा जो लंबे समय तक टीम के साथ रहे. ऐसे में युवा खिलाड़ी के रूप में गिल का पलड़ा भारी दिख रहा है. गिल ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित भी किया है.
क्या कोहली बनेंगे कप्तान?













