
Team India New Jersey: भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले शेयर किए फोटोज
AajTak
Team India New Jersey: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. टूर्नामेंट का आगाज बुधवार (19 फरवरी) को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च हो गई है.
Team India New Jersey: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. टूर्नामेंट का आगाज बुधवार (19 फरवरी) को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च हो गई है.
भारतीय टीम की इस जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम भी प्रिंट है. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
रोहित समेत 4 भारतीयों को मिला ICC सम्मान
भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में होगा. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी यानी तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 2 मार्च को होगा. भारत के सभी मैच दुबई में ही होंगे.
रोहित शर्मा और पंड्या ने ICC टी20 टीम ऑफ द ईयर कैप हासिल की. इसे उन्होंने फोटोज में दिखाया भी है. जबकि जडेजा को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप मिली है, इसलिए उनकी कैप अलग है. तेज गेंदबाज अर्शदीप को टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के साथ टी20 टीम ऑफ द ईयर कैप भी मिली है.
8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.












