
Team India Announcement, Ind Vs WI: ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज संभव, टेस्ट कप्तान पर भी होगी चर्चा
AajTak
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. बीसीसीआई इस दौरान टेस्ट टीम के नए कप्तान पर भी मंथन करेगा.
Team India Announcement, Ind Vs WI: टीम इंडिया का घरेलू सीजन शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन का वक्त बचा है. साउथ अफ्रीका में मिले डबल झटके के बाद भारतीय टीम एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटना जाएगी. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए बुधवार को ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. खास बात ये है कि इसी दिन सेलेक्टर्स टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का भी चर्चा कर सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी बुधवार को मुंबई में हैं, यहां पर टेस्ट कप्तान के अलावा अन्य कई मसलों पर बातचीत की जानी है. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में आईपीएल ऑक्शन, वेन्यू, मीडिया राइट्स को लेकर बात होनी है. लेकिन इसके साथ ही टेस्ट टीम के कप्तान को लेकर भी बातचीत की जा सकती है. इस मीटिंग के बाद ही वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.कप्तान रोहित शर्मा की वापसी पक्की! आपको बता दें कि वनडे और टी-20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. जो चोट के चलते साउथ अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा सके थे. रोहित शर्मा बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे थे और उनका बुधवार को ही फिटनेस टेस्ट भी हुआ. वनडे टीम से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी वनडे टीम में जगह मिलना मुश्किल है, हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि उनके चोट भी लगी है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












