
Team India: बड़े मौकों पर बेड़ा गरक! ऐसी हार का जिम्मेदार कौन, BCCI, टीम मैनेजमेंट या प्लेयर?
AajTak
एजबेस्टन में मिली हार भारतीय क्रिकेट फैन्स को चुभेगी. टीम इंडिया लगातार बड़े मौकों पर जाकर फेल हो जा रही है और इसके पीछे की असली वजह पर बात नहीं हो रही है. भारतीय टीम इतना क्रिकेट खेल रही है कि खिलाड़ियों के लिए वर्क लोड मैनेजमेंट काफी मुश्किल हो रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार टीम इंडिया को लंबे वक्त तक याद रहेगी. पांच टेस्ट मैच की जिस सीरीज़ में भारत 2-1 से आगे था, एक साल तक आखिरी मैच का इंतज़ार किया गया. उस मैच में भारत ने तीन दिन तक बढ़त बनाए रखी और अब हार मिल गई. लेकिन इस शर्मनाक हार का जिम्मेदार कौन है? पिछले पांच साल में जो टीम इंडिया बेस्ट टेस्ट टीम होने का गर्व करती थी, वो कैसे अचानक फिसड्डी साबित हो रही है. क्योंकि भारत ने विदेशी धरती पर खेले गए पिछले तीन मैच गंवा दिए हैं. एजबेस्टन टेस्ट के बाद जब राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मज़ाक में कहा, ‘इतना क्रिकेट हो रहा है, मुझे पता नहीं अगली बार में किस बारे में बात कर रहा होऊंगा’.
हल्के अंदाज़ में कही गई इस बात में काफी गहराई है और शायद टीम इंडिया की हार की जिम्मेदार भी यही है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ वक्त में इतना क्रिकेट खेल रही है कि जब कोई बड़ा मौका होता है, तब उसे अपना गेम स्विच करने में दिक्कत हो जाती है. टीम इंडिया अभी टी-20 मैच खेल रही थी, फिर अचानक एक टेस्ट मैच आ गया और इसके तुरंत बाद फिर टी-20 शुरू हो जाएगा.
क्लिक करें: राहुल द्रविड़ की रणनीति हो रही फेल? बार-बार फिसड्डी साबित हो रही है टीम इंडियावर्क लोड मैनेजमेंट का ही मैनेजमेंट फेल! राहुल द्रविड़ जब कोच बनकर आए तब उन्होंने सबसे बड़ी बात यही कही कि वह टीम के वर्क लोड मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहते हैं. इसके तहत सीनियर खिलाड़ियों को समय-समय पर ब्रेक देने की बात हुई, ऐसा हुआ भी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं, उन्हें आराम मिला. लेकिन इससे टीम इंडिया का खेल बिगड़ गया. क्योंकि ये मैनेजमेंट सही तरीके से नहीं हो सका. आराम के तुरंत बाद खिलाड़ी बड़े मैच में उतर रहे हैं और वहां पर परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. आराम गलत नहीं है, क्योंकि उसके अलावा कोई च्वाइस भी नहीं है. उदाहरण के तौर पर दो महीने आईपीएल, उसके तुरंत बाद घरेलू सीरीज़, फिर विदेशी दौरा. ऐसा करना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं है और इसका असर अब परफॉर्मेंस पर दिखने लगा है. अगर एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो इसके तुरंत बाद टीम इंडिया अगले 20 दिन में 10 मैच खेल रही होगी. जिसमें इंग्लैंड में वनडे-टी20 सीरीज़ के अलावा वेस्टइंडीज़ में सीरीज़ भी शामिल है. ऐसे में ट्रैवल, थकान और फिर खेल को सहना मुश्किल है.
बड़े मौकों पर चूक जा रही टीम इंडिया
असली जिम्मेदार कौन? अब सवाल होता है कि इस सबका जिम्मेदार कौन है? भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर टीम है और बीसीसीआई सबसे अमीर बोर्ड. बीसीसीआई बार-बार वर्क लोड मैनेजमेंट की दुहाई देता है, लेकिन उसी के शेड्यूल की वजह से टीम इंडिया लगातार मैच खेल रही है. बात ये भी है कि बीसीसीआई इसे गौरव के साथ बताता है कि वह ऐसी स्थिति में है, जहां दो टीम इंडिया एक साथ मैच खेल सकती हैं. आईपीएल के साथ-साथ अलग-अलग द्विपक्षीय सीरीज़ और हर कुछ दिन के अंतराल पर होने वाले मैच के कारण प्लेयर्स के लिए दिक्कतें पैदा हो रही हैं. हालांकि, कोई भी खिलाड़ी इन बातों को खुलकर नहीं बोलता है सिर्फ इशारों में कह दिया जाता है कि हम लगातार बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया को बड़े मौकों पर फेल नहीं होना है, तो इन चीज़ों से पार पाना होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










