
Team India: आईसीसी रैंकिंग में दिखता है टीम इंडिया का दबदबा... लेकिन ट्रॉफी जीतने में साबित हो रही फिसड्डी
AajTak
आईसीसी रैंकिंग में भले ही भारतीय टीम का दबदबा दिख रहा हो लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स में वह फिसड्डी साबित हो रही है. हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में भी भारतीय टीम की कलई खुल गई थी. उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारत फाइनल में भी नहीं पहुंच सका था.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 3 में है. भारतीय टीम इस समय टी20 में जहां पहले नंबर पर है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारत दूसरे और वनडे इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर है. आईसीसी रैंकिंग में भले ही भारत का दबदबा दिख रहा हो लेकिन हालिया सालों में बड़े टूर्नामेंट्स में उसका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है.
एशिया कप में रहा फीका प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में भी भारतीय टीम की कलई खुल गई थी. ग्रुप स्टेज मुकाबलों में तो भारत ने पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को पराजित कर दिया था. लेकिन सुपर-चार मुकाबले में उसे श्रीलंका के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना पड़ा था. इसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम फाइनल में भी अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाई.
टेस्ट चैम्पियनशिप में भी स्थिति ठीक नहीं
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 की अंकतालिका में टीम इंडिया चौथे स्थान पर है. भारतीय टीम के फिलहाल 52.08 प्रतिशत अंक हैं. टीम इंडिया ने अबतक 12 में से छह मैच जीते हैं और उसके 75 प्वाइंट्स हैं. यदि भारत को फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार रखनी है तो उसे बचे हुए छह टेस्ट मैच में जीत हासिल ही करनी पड़ेगी.
भारत को इस साल बांग्लादेश के खिलाफ दो और अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ तो भारत शायद आसानी से जीत हासिल कर ले, लेकिन कंगारू टीम को 4-0 से हराना काफी मुश्किल होगा. याद दिला दें कि पिछले टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने फाइनल का सफर तय किया था लेकिन खिताब जीतने से वह चूक गई थी.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












