
Team India: अगर विराट कोहली-रोहित शर्मा खेले 2027 ODI वर्ल्ड कप... तो तैयारी के लिए मिलेंगे इतने ODI मैच
AajTak
ओडीआई वर्ल्ड कप 2027 से पहले भारतीय टीम आठ अलग-अलग देशों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरान न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम रहेगी, जिसके खिलाफ टीम इंडिया दो बार वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. 2027 का वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने होना है.
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. 'हिटमैन' के नाम से मशूहर रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. जबकि 12 मई को किंग कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया. रोहित और विराट टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह चुके थे. ऐसे में अब दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे.
रोहित-कोहली की निगाहें 2027 वर्ल्ड कप पर
टी20I और टेस्ट से रिटायरमेंट बाद ROKO (रोहित-कोहली) अपना पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर लगाएंगे. कहा जा रहा है कि रोहित और विराट का अंतिम लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप 2027 है, जहां दोनों दिग्गज खिताबी जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेना चाहेंगे. बता दें कि 2027 का ओडीआई वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने होना है. यानी उस वर्ल्ड कप में अब भी दो साल से ज्यादा का समय बचा हुआ है.
देखा जाए तो भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिए कम से कम 27 वनडे मुकाबले मिलने जा रहे हैं. यानी रोहित और कोहली के पास वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ये एक बड़ा प्लेटफॉर्म होगा. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक ओडीआई वर्ल्ड कप 2027 से पहले भारतीय टीम आठ अलग-अलग देशों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरान न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम रहेगी, जिसके खिलाफ टीम इंडिया दो बार वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब भारत का वनडे में सफर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से होगा, जो अगस्त के महीने में होनी है.
2027 के वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के वनडे मुकाबले
1.भारत का बांग्लादेश दौरा (अगस्त 2025): 3 वनडे पहला वनडे: 17 अगस्त, मीरपुर दूसरा वनडे: 20 अगस्त, मीरपुर तीसरा वनडे: 23 अगस्त, चटगांव

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












