
T20 world Cup Contenders Teams: वर्ल्ड कप में ये 4 ताकतवर टीमें होंगी खिताब की दावेदार, जानिए इनकी ताकत-कमजोरी
AajTak
दो हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने जा रहा है. असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. 2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन है. भारतीय टीम ने पहला सीजन जीता था. वेस्टइंडीज ने दो बार (2012, 2016), जबकि पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है.
T20 world Cup 2022 Contenders Teams: दो हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने जा रहा है. वैसे तो टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, लेकिन असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जब सुपर-12 मुकाबलों का बिगुल बजेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें भाग लेने जा रही हैं. इनमें से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
ये 4 टीमें इस बार खिताब की प्रबल दावेदार हैं
2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन है. भारतीय टीम ने पहला सीजन अपने नाम किया था. अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज ही अकेली टीम है, जिसने दो बार (2012, 2016) खिताब जीता है. इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार खिताब जीत चुके हैं.
यदि इस बार की बात करें तो डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान मजबूत दावेदार दिखाई दे रहे हैं. आइए एक नजर में जानते हैं इन चारों टीमों की ताकत और कमजोरी....
पिछली 9 सीरीज से नहीं हारी भारतीय टीम

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












