
T20 world Cup Contenders Teams: वर्ल्ड कप में ये 4 ताकतवर टीमें होंगी खिताब की दावेदार, जानिए इनकी ताकत-कमजोरी
AajTak
दो हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने जा रहा है. असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. 2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन है. भारतीय टीम ने पहला सीजन जीता था. वेस्टइंडीज ने दो बार (2012, 2016), जबकि पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है.
T20 world Cup 2022 Contenders Teams: दो हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने जा रहा है. वैसे तो टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, लेकिन असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जब सुपर-12 मुकाबलों का बिगुल बजेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें भाग लेने जा रही हैं. इनमें से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
ये 4 टीमें इस बार खिताब की प्रबल दावेदार हैं
2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन है. भारतीय टीम ने पहला सीजन अपने नाम किया था. अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज ही अकेली टीम है, जिसने दो बार (2012, 2016) खिताब जीता है. इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार खिताब जीत चुके हैं.
यदि इस बार की बात करें तो डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान मजबूत दावेदार दिखाई दे रहे हैं. आइए एक नजर में जानते हैं इन चारों टीमों की ताकत और कमजोरी....
पिछली 9 सीरीज से नहीं हारी भारतीय टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












