
T20 World Cup 2024 Public Ticket Booking: खुशखबरी... टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कहां कर पाएंगे बुकिंग
AajTak
इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. यह टिकटों की बुकिंग 7 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी. बता दें कि वर्ल्ड कप 1 से 29 जून के बीच खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज, सुपर-8 और सेमीफाइनल तक के 2.60 लाख से ज्यादा टिकट जारी किए गए हैं. हर टिकट की कीमत उसकी कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है.
T20 World Cup 2024 Public Ticket Booking: क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई है. इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. यह टिकटों की बुकिंग 7 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी.
क्रिकेट फैन्स वर्ल्ड कप मैचों का मजा लेना चाहते हैं और यदि टिकट बुक करना चाहते हैं वो t20worldcup.com वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 1 से 29 जून के बीच खेला जाएगा.
इस तरह मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुताबिक, इस बार टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नहीं दिए जा रहे हैं. बल्कि 7 दिन की विंडो के अंदर टिकट खरीदने के लिए सभी को समान मौका दिया गया है.
आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति यानी आईडी को एक मैच के ज्यादा से ज्यादा 6 टिकट ही मिल सके हैं. इस तरह वो कितने भी मैचों के टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट की कीमत कम से कम 6 डॉलर (करीब 500 रुपये) से शुरू है.
2.60 लाख से ज्यादा टिकट जारी किए

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












