
T20 World Cup 2022: कैसे निकाला जाता है नेट-रनरेट? जो ग्रुप-2 में बिगाड़ने जा रहा टीमों का गणित
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को 20 रनों से पराजित किया. अब इंग्लैंड की जीत के चलते ग्रुप-1 से सेमीफाइनल का गणित फंस गया है और मामले के नेट-रन रेट तक पहुंचने की पूरी संभावना है. ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के ही पांच-पांच अंक हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोचक मुकाबलों का दौर जारी है. मंगलवार (01 नवंबर) को इसी कड़ी में दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से पराजित किया. वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से मात दी. इंग्लैंड की जीत के चलते ग्रुप-1 से सेमीफाइनल का गणित फंस गया है और मामला नेट-रन रेट तक पहुंच सकता है.
ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के ही 5-5 अंक हैं. चार नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान, जबकि न्यूजीलैंड का सामना आयरलैंड से होना है. वहीं, इंग्लैंड को अपने अंतिम मैच में 5 नवंबर को श्रीलंका से भिड़ना है. यदि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड उम्मीदों के मुताबिक अपने आखिरी मुकाबले जीत जाती है, तो तीनों ही टीमों के पांच-पांच मैच में 7-7 अंक हो जाएंगे. ऐसे में नेट रनरेट से टॉप-2 का फैसला होगा. अब सवाल उठता है कि नेट-रनरेट है क्या जो ग्रुप-2 में टीमों का खेल बिगाड़ सकता है.
क्लिक करें- इंग्लैंड ने फंसाया सेमीफाइनल का गणित, न्यूजीलैंड को हरा ग्रुप-1 को बना दिया दिलचस्प
ऐसे निकाला जाता है नेट-रनरेट
नेट-रन रेट निकालने के लिए किसी टीम के बल्लेबाजी रन रेट को टीम के गेंदबाजी रन रेट से घटाया जाता है. मान लीजिए कि श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवरों में 200 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए 20 ओवरों में 140 रन ही दिए, तो उसका नेट रन रेट 3 होगा. चूंकि टीम ने 20 ओवर में 20 रन बनाए हैं, इसलिए बैटिंग रन रेट 10 होगा. वहीं, 140 रन खर्च करने के चलते उसका बॉलिंग रन रेट 7 का होगा. मतलब 10 में से 7 माइनस करने पर नेट रन-रेट निकल जाएगा.
अगर कोई टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही ऑल आउट हो जाती है, तो भी नेट रन रेट का कैलकुलेशन उसके निर्धारित ओवर के आधार पर ही होगा. उदाहरण के लिए अफगानिस्तान की टीम 18 ओवरों में 5 की रन रेट से 90 रन पर सिमट गई. इसके बावजूद अफगानिस्तान का बैटिंग रन रेट रेट 4.50 माना जाएगा (90 रन/20=4.50).

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












