
T20 World CUP 2022: आईसीसी की कैसी प्लानिंग? बारिश बनी वर्ल्ड कप के लिए सिरदर्द, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने उठाए सवाल
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश जमकर खलल डाल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार (28 अक्टूबर) को भी दो मुकाबलों को रद्द करना पड़ा. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. मैकडोनाल्ड ने कहा कि जब मेलबर्न में बारिश हो रही है तो मुकाबलों को डॉकलैंड्स स्टेडियम में कराया जा सकता था.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश जमकर खलल डाल रही है. शुक्रवार (28 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दो मुकाबले खेले जाने थे. पहले मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान की भिड़ंत होनी थी. वहीं दूसरे मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला होना था. लेकिन बारिश के चलते इन दोनों ही मैचों को रद्द करना पड़ा.
डॉकलैंड्स स्टेडियम में रूफ सिस्टम मौजूद
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने मुकाबलों के धुलने पर प्रतिक्रिया दी है. मैकडोनाल्ड ने कहा कि जब मेलबर्न में बारिश हो रही है तो मुकाबलों को डॉकलैंड्स स्टेडियम में कराने का विकल्प है, लेकिन यह आईसीसी पर निर्भर करता है कि वह मैचों को इस स्टेडियम में शिफ्ट करते हैं या नहीं. गौरतलब है कि डॉकलैंड्स स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से लगभग 5 किमी की दूरी पर है. डॉकलैंड्स स्टेडियम में छत की सुविधा भी मौजूद है यानी कि बारिश के आने पर भी मुकाबला जारी रह सकता है.
एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई एमसीजी में खेलना पसंद करता है. आप मौसम की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप को पता होगा कि यह है कि मेलबर्न के प्रशंसक आमतौर पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच में आते हैं. शायद एमसीजी से कोई बेहतर स्टेडियम नहीं है जहां आप खेलना चाहते हैं. जब भी आप रूफ वाले स्टेडियमों में खेलना चाहते हों, यह शेड्यूलिंग पर निर्भर होता है. डॉकलैंड्स स्टेडियम सड़क के किनारे है, लेकिन क्रिकेट के उद्देश्य से तैयार नहीं किया गया था. बीबीएल के मुकाबले यहां खेले जा चुके हैं.'
डॉकलैंड्स में मैच खेले जा सकते थे: मैक्डोनाल्ड
एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने आगे बताया, 'यह बहुत निराशाजनक है. साल के इस समय और गर्मियों की शुरुआत में यही होता है. इस मौसम में हमेशा बारिश होने की संभावना होती है और यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. निराशाजनक बात यह भी है कि सड़क पास एक स्टेडियम है जिस पर छत है. ताकि आप वहां क्रिकेट खेल सकें. इसलिए हम बहुत क्रिकेट खेल सकते थे.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












