
T20 World Cup: आईसीसी के इस वीडियो से विराट कोहली गायब, फैन्स बोले- किंग कहां हैं...
AajTak
आईसीसी ने अपने टी20 विश्व कप के इंस्टाग्राम हैंडल पर खास वीडियो पोस्ट किया जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत चार खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं मिली जिसके चलते कुछ भारतीय फैन्स काफी नाराज हो गए. कोहली ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में शानदार खेल दिखाया था.
टी20 विश्व कप 2022 का ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में आईसीसी ने अपने टी20 विश्व कप के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, कप्तान केएल राहुल, नए स्टार सूर्यकुमार यादव और प्रमुख लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दिख रहे हैं. इसका कैप्शन था: "क्या आप भारत के लिए तैयार हैं?
टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण स्टेज की शुरुआत से पहले प्रशंसकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक सकारात्मक वीडियो था,लेकिन बदले में आईसीसी की आलोचना की गई. इसका कारण विराट कोहली का वीडियो से गायब होना था. आईसीसी के इस वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को ना देखकर प्रशंसक काफी नाराज हो गए.
इस पोस्ट के रिप्लाई में एक प्रशंसक ने लिखा, 'किंग कहां हैं?' जबकि दूसरे ने लिखा, 'विराट के बिना भारत नहीं. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'विराट के बिना यह अधूरा है.
कोहली ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले टी20 विश्व कप वार्म-अप मैच में शानदार फॉर्म में थे. उनकी शानदार फील्डिंग के कारण ही भारत छह रन से मैच जीतने में सफल रही थी. कोहली ने 19वें ओवर में टिम डेविड को एक अचूक थ्रो करके रन आउट किया. फिर मैच के आखिरी ओवर में बाउंड्री लाइन पर पैट कमिंस का एक अद्भुत कैच लपका.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












