
T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, फिटनेस टेस्ट में फेल हुआ ये स्टार ऑलराउंडर
AajTak
ऑलराउंडर राहुल तेवतिया फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है. राहुल तेवतिया को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया था. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला था.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. इसी के साथ सीरीज में उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है. राहुल तेवतिया को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया था. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला था. अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल तेवतिया फिटनेस टेस्ट के लिए तय किए बेंचमार्क को पूरा नहीं कर पाए. बता दें कि भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए यो-यो टेस्ट या 8 मिनट 30 सेकेंड में 2 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल तेवतिया को अपनी फिटनेस साबित करने का एक और मौका मिलेगा. अगर दूसरे टेस्ट में भी वह फेल हो जाते हैं तो फिर उनका इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना मुश्किल हो जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के सभी मैच इसी मैदान पर ही खेले जाएंगे.
टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











