
T20 रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर, वनडे में हुआ नुकसान
AajTak
न्यूजीलैंड को टी20 में वार्षिक अपडेट में फायदा हुआ है और टीम पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम ने इस दौरान वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया.
टीम इंडिया ने सोमवार को वार्षिक अपडेट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टी20 टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. लेकिन वनडे रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गया. टी20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड (277 अंक) शीर्ष पर है, जबकि भारत उससे पांच रेटिंग अंक पीछे है. इस दौरान इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ की, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2-1 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया. टीम को भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2-3 से हार झेलनी पड़ी.More Related News

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.












