
Suryakumar Yadav: टी20 में रन बरसाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे में हो रहे फेल, कहीं ये वजह तो नहीं!
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन फिफ्टी ओवर्स क्रिकेट में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इस साल वह कुल तीन वनडे पारियों को मिलाकर केवल 49 रन बना पाए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सूर्यकुमार 50 ओवरों के क्रिकेट में टी20 वाली फॉर्म को दोहरा क्यों नहीं पा रहे.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में गजब का खेल दिखा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ने दोनों मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है. रांची में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं लखनऊ में आयोजित दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया था.
32 साल सूर्युकमार यादव भारत के लिए टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. वनडे इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव कुल 20 मैचों में 28.86 की औसत से सिर्फ 433 रन बना सके हैं. इस साल वनडे की कुल तीन पारियों को मिलाकर वह केवल 49 रन बना पाए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सूर्यकुमार 50 ओवरों के क्रिकेट में टी20 वाली फॉर्म को दोहरा क्यों नहीं पा रहे...
क्लिक करें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट-अनुष्का की एक और धार्मिक यात्रा, पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचे
पुरानी गेंद के खिलाफ संभलकर करनी होगी बैटिंग
वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने इस साल जो तीन मैच खेले, उसमें वह तब बैटिंग करने आए थे जब गेंद थोड़ी पुरानी हो चुकी थी. सूर्यकुमार यादव स्वीप, रिवर्स स्वीप, पैडल स्कूप जैसे शॉट्स मारना पसंद हैं. टी20 में तो गेंद नई रहने के चलते सूर्यकुमार यादव आराम से ऐसे शॉट्स खेल लेते हैं, लेकिन गेंद थोड़ी सी पुरानी होने पर इन शॉट्स को मारने के दौरान आउट होने का भी खतरा रहता है.
सूर्यकुमार यादव बॉल की तेजी का भी खूब फायदा उठाते हैं. इसके चलते वह फाइन लेग, सीधा या विकेट के पीछे आराम से शॉट्स लगा सकते हैं. लेकिन यदि गेंद पुरानी हो और थोड़ा रुक के आ रही हो तो ऐसे शॉट खेलना जोखिम भरा रहता है. सूर्यकुमार यादव के वनडे क्रिकेट में फ्लॉप होने की एक वजह यह भी हो सकती है कि वह शायद ज्यादा टी20 खेलने के चलते 20 ओवर्स के मोड से बाहर नहीं पा रहे हों.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











