
Surya rashi parivartan 2025: सूर्य का सिंह राशि में गोचर, इन 3 राशियों के लोग अगले एक महीने रहें सावधान
AajTak
देशभर में 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसके बाद 17 अगस्त को सूर्यदेव सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मौजूदा समय में सूर्यदेव कर्क राशि में विद्यमान हैं. यहां पर सूर्यदेव केतु के साथ युति बनाएंगे. इस समय शनि मंगल का सम्बन्ध भी बना हुआ है.
ग्रहों के राजा सूर्य देव ने आज सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है. इस राशि में केतु पहले से बैठा हुआ है. इसलिए सिंह राशि में अब अगले एक महीने तक सूर्य-केतु की युति रहेगी. सूर्य को आत्मविश्वास, सम्मान, सत्ता और नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है. सूर्य देव जब भी किसी राशि में अनुकूल स्थिति में होते हैं, तो व्यक्ति को मान-सम्मान, धन और वैभव की प्राप्ति होती है. लेकिन सूर्य देव जब भी किसी के लिए प्रतिकूल स्थिति में चले जाते हैं, तब वह व्यक्ति मानसिक तनाव, नौकरी-व्यवसाय में रुकावट या आर्थिक संकट जैसे नकारात्मक हालात का सामना करता है. आइए जानते हैं कि सूर्य का यह राशि परिवर्तन सभी राशियों को कैसे परिणाम देने वाला है.
इस समय शनि और मंगल के बीच समसप्तक योग बन रहा है. ऐसे में ज्योतिषविद कुछ राशियों के लिए सूर्य और केतु की युति को अच्छा नहीं मान रहे हैं. ज्योतिषविदों ने इस सूर्य और केतु की युति से कुछ राशियों को संभलकर रहने की सलाह दी है.
सूर्य के इस गोचर का राशियों पर कैसा होगा प्रभाव?
ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य देव के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव अगले एक माह तक बना रहेगा. इस राशि परिवर्तन का सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव वृष, कन्या और मकर राशि पर होगा. इन राशि के जातकों को स्वास्थ्य, दुर्घटनाओं और मान-सम्मान का विशेष ध्यान रखना होगा.
वहीं मेष, कर्क, सिंह, धनु और कुम्भ राशि के लोगों के लिए यह राशि परिवर्तन मध्यम रहेगा. लेकिन इनको बड़े निर्णय लेने में सावधानी रखनी होगी. रिश्तों की समस्या पर ध्यान देना होगा. इस दौरान किसी बड़े काम में हाथ डालने से बचें. निवेश के लिए फिलहाल समय अनुकूल नहीं है.
सूर्य का यह राशि परिवर्तन मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल होगा. इन राशि के जातकों को करियर और पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. करियर कारोबार में लाभ बढ़ेगा. धनधान्य की प्राप्ति होगी.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









