
Surya and Chandra Grahan 2023: 15 दिन में लगेंगे दो ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल मान्य होगा या नहीं
AajTak
Surya and Chandra Grahan 2023: ग्रहण ज्योतिषीय और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगेगा. इसके ठीक 15 दिन बाद यानी 28 अक्टूबर को साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगेगा. आइए जानते हैं कि भारत में इन दोनों ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं.
Solar and Lunar eclipse 2023: अक्टूबर का महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस एक महीने में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों लगने वाले हैं. दरअसल, सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगने जा रहा है. वहीं ठीक उसके 15 दिन बाद चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है. आइए जानते हैं कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं.
साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Second Solar Eclipse of 2023 Date and time)
14 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और रात 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा. यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में होगा.
कहां कहां दिखेगा ये सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023 When and where to watch)
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. साल का दूसरा सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों को छोड़कर उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास, आदि जगहों पर दिखाई देगा.
सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












