
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में एक हफ्ते के लिए टली BCCI की याचिका पर सुनवाई, मनिंदर सिंह बने एमिकस क्यूरी
AajTak
बीसीसीआई की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में 28 जुलाई को सुनवाई होगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मनिंदर सिंह को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संविधान में संशोधन से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई अब अगले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दी है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 28 जुलाई को होगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह को नया एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि पूर्व पीएस नरसिम्हा अब उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में जज के रूप में कार्य कर रहे हैं.
कोर्ट ने कहा , हमें एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) को भी सुनना है, अब वह उपलब्ध नहीं है. मैं नई नियुक्ति करने जा रहा हूं. वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह नए न्याय मित्र होंगे.'
2020 में दायर हुई थी याचिका
बीसीसीआई ने एक याचिका दायर कर अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों के लिए 'कूलिंग ऑफ' पीरियड से संबंधित नियमों में बदलाव की अनुमति मांगी थी. याचिका में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ाने संबंधित निर्देश देने की भी मांग की गई है. यह याचिका 2020 में दायर की गई थी.
बीसीसीआई ने अपने प्रस्तावित संशोधन में अपने पदाधिकारियों के लिए ब्रेक के समय को खत्म करने की मंजूरी देने की मांग की है जिससे कि बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और सचिव शाह संबंधित राज्य क्रिकेट संघों में छह साल पूरे करने के बावजूद अपने पदों पर बने रह पाएं.
बोर्ड के संविधान में कही गई है यह बात

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












