
Sridharan Sriram Asia Cup: श्रीराम लगाएंगे बांग्लादेश की नैय्या पार, एशिया कप से पहले मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
AajTak
एशिया कप की शुरुआत इस महीने की 27 तारीख से होने जा रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीराम को अपनी टीम का तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है. श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच भारत के लिए कुल आठ वनडे मुकाबले खेले.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है. पहले इस बात की अटकलें चल रही थीं कि श्रीराम को टीम का हेड कोच बनाया गया है, लेकिन बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने इन खबरों को खारिज कर दिया.
नजमुल हसन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'हमने श्रीधरन श्रीराम का नाम तय किया है और वह 21 अगस्त को बांग्लादेश पहुंच जाएंगे. श्रीराम बतौर तकनीकी सलाहकार के रूप में आ रहे हैं. वह टी20 विश्व कप तक टीम के साथ रहेंगे. विश्व कप भी आस्ट्रेलिया में है और उन्हों लंबे समय तक आस्ट्रेलिया में काम किया है.'
उधर बीसीबी के निदेशक ने डेली स्टार से कहा, 'हमने विश्व कप तक श्रीराम को चुना है. हम एक नई मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं. चूंकि टी20 विश्व कप हमारा मुख्य लक्ष्य है, इसलिए अगर उन्हें एशिया कप से पहले नियुक्त नहीं किया जाता तो उन्हें ढलने के लिए समय नहीं मिलेगा. कई लोग कह सकते हैं कि एशिया कप के लिए बहुत समय नहीं बचा है. हालांकि जैसा कि मैंने कहा कि हमारा मुख्य ध्यान टी20 विश्व कप पर है.'
भारत के लिए खेल चुके 8 मैच
श्रीराम भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं. श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच आठ वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 81 रन बनाने के अलावा 9 विकेट चटकाए. क्रिकेट करियर में उतना सफल नहीं होने के बाद श्रीराम ने कोचिंग को अपना करियर बना लिया. इसी कड़ी में उन्होंने काफी समय तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक और स्पिन-गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था.
शाकिब करने जा रहे कप्तानी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












