
Sri Lanka Vs Bangladesh Live Score: श्रीलंकाई टीम कर रही बल्लेबाजी, बांग्लादेश को शुरुआती विकेट की तलाश
AajTak
SL vs BAN Super 4, Asia Cup 2025: श्रीलंका की टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते थे. दूसरी तरफ बांग्लादेश को इकलौती हार श्रीलंका के विरुद्ध मिली थी. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
एशिया कप 2025 में अब सुपर-चार स्टेज के मुकाबले शुरू हो गए हैं. सुपर-चार का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच है. यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. श्रीलंका का स्कोर 30 रन को पार कर चुका है और उसका कोई विकेट नहीं गिरा है.
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जब एशिया कप 2025 में पिछली बार मुकाबला हुआ था तो श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. अब बांग्लादेश की टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी. श्रीलंका-बांग्लादेश मुकाबले से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. रिशाद हुसैन और नुरुल हसन ये मुकाबला खेलने नहीं उतरे. उनकी जगह महेदी हसन और शोरिफुल इस्लाम को प्लेइंग-11 में जगह मिली. दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम ने उसी प्लेइंग-11 को खिलाने का फैसला किया, जिसने उसे अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत दिलाई थी.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.









