
SRH vs RR IPL 2023: युजवेंद्र चहल की फिरकी का चला जादू, राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा मैच में SRH को ऐसे दी मात
AajTak
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने पांच विकेट पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में SRH की टीम बेबस नजर आई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है. रविवार (2 अप्रैल) को हैदराबाद में खेल गए मुकाबले में राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में राजस्थान ने पांच विकेट पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में SRH की टीम बेबस नजर आई और वह आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. चार विकेट लेने वाले लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
बोल्ट ने पहले ही ओवर में लिए दो विकेट
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी का विकेट गंवा दिया.दोनों ही खिलाड़ियों को ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. अभिषेक और राहुल अपना खाता भी नहीं खो पाए.
हैदराबाद के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा उसने 10 ओवर के अंदर तीन विकेट और खोए. सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी ब्रूक को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया. ब्रूक 21 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 13 रन बना सके. फिर कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने वॉशिंगटन सुंदर (1) को सिर्फ एक रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.
इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (8) आर. अश्विन का शिकार बन गए जिससे स्कोर पांच विकेट पर 48 रन हो गया. इसके बाद युजवेंद्र चहल ने सेट हो चुके ओपनर मयंक अग्रवाल को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराकर सनराइजर्स को छठा झटका दिया. फिर चहल ने आदिल राशिद और कप्तान भुवनेश्वर कुमार को भी पवेलियन भेजा.
Shining with the ball, the @yuzi_chahal way ✨ Relive the @rajasthanroyals spinner's fabulous four wicket haul 👌👌 #TATAIPL | #SRHvRR WATCH 🎥🔽https://t.co/yLIH38iDnS

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












