
SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटर के साथ लॉन्च होगी Realme की नई स्मार्ट वॉच
AajTak
Realme Watch 2 को Realme ने पहले स्मार्टवॉच के अगले वर्जन तौर पेश किया था. इस स्मार्टवॉच को मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. अब जल्द ही Realme Watch 2 भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. Realme Watch 2 एक बजट स्मार्टवॉच है. ये पिछले Realme Watch के मुकाबले कुछ अपग्रेड के साथ आता है.
Realme Watch 2 को Realme ने पहले स्मार्टवॉच के अगले वर्जन तौर पेश किया था. इस स्मार्टवॉच को मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. अब जल्द ही Realme Watch 2 भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. Realme Watch 2 एक बजट स्मार्टवॉच है. ये पिछले Realme Watch के मुकाबले कुछ अपग्रेड के साथ आता है. Realme Watch 2 को Realme X7 Max के साथ भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. इसके पहले वर्जन को भारत में पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था. इसके बाद कंपनी ने Realme S और Realme S Pro को 4,999 रुपये और 7,999 की कीमत पर उतारा था. Realme Watch 2 को 5,000 रुपये अंदर लॉन्च किया जा सकता है. भारत में स्मार्टवॉच की डिमांड बढ़ रही है. इस वजह से Realme इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता है. यहां आपको Realme Watch 2 के बारे में बता रहे हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत मलेशिया में MYR 229 रखी गई है. भारत के हिसाब से ये लगभग 4,150 रुपये है. इसे भारत में 3,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












