
Sperm Count: पुरुषों की इन गलतियों से भी घट जाता है स्पर्म काउंट, ना करें नजरअंदाज
AajTak
पुरुषों में इनफर्टिलिटी के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इसके पीछे एक मुख्य वजह मोटापा है. तमाम बीमारियों की जड़ होने के साथ ही मोटापा पुरुषों के टेस्टोस्टेरोन को सीधे तौर पर प्रभावित करता है जिसकी वजह से स्पर्म काउंट कम हो जाते हैं. मोटापा स्पर्म काउंट कम करने के साथ ही इसकी गतिशीलता को भी कम कर देता है.
पुरुषों में इनफर्टिलिटी के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इसके पीछे एक मुख्य वजह मोटापा है. तमाम बीमारियों की जड़ होने के साथ ही मोटापा पुरुषों के टेस्टोस्टेरोन को सीधे तौर पर प्रभावित करता है जिसकी वजह से स्पर्म काउंट कम हो जाते हैं. मोटापा स्पर्म काउंट कम करने के साथ ही इसकी गतिशीलता को भी कम कर देता है. बदलती लाइफस्टाइल, हाई कैलोरी वाला खाना, लो फाइबर जंक फूड और फिजिकल एक्टिविटी में कमी मोटापे को तेजी से बढ़ाने का काम करती हैं. 10,000 पुरुषों पर की गई पेरिस की 2012 की एक स्टडी में कम वजन वालों की तुलना में मोटे लोगों में स्पर्म काउंट काफी कम पाया गया था. शोधकर्ताओं ने मोटापे और फर्टिलिटी कम होने के इस संबंध पीछे एक अनुमान लगाया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि फैटी टिश्यूज पुरुषों के सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन को महिला हार्मोन एस्ट्रोजन में बदलने लगते हैं. फैटी टिश्यूज जितने ज्यादा बढ़ेंगे, पुरुषों में उतनी ज्यादा मात्रा में एस्ट्रोजन बढ़ेगा.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












