
Sourav Ganguly BCCI President: कोरोना काल में आईपीएल, ऑस्ट्रेलिया में जीत... बातों-बातों में अपनी उपलब्धियां गिना गए सौरव गांगुली
AajTak
सौरव गांगुली की बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से विदाई होने जा रही है. पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह लेने जा रहे हैं. रोजर बिन्नी उस भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं जिसने 1983 में वनडे विश्व कप जीता था. पद से हटने से पहले सौरव गांगुली ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं.
सौरव गांगुली की भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के प्रेसिडेंट पद से छुट्टी होने जा रही है. पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह लेने जा रहे हैं. रोजर बिन्नी उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप जीता था. रोजर बिन्नी जहां बीसीसीआई के नए बॉस बनने जा रहे हैं, वहीं जय शाह सचिव पद पर बने रहेंगे.
सौरव गांगुली ने अध्यक्ष पद से हटने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 50 साल गांगुली ने इस दौरान अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं. गांगुली ने कहा कि उनके कार्यकाल में कई अच्छी चीजें हुई. कोरोना-काल में आईपीएल हुआ, जब पूरे देश के लिए कठिन समय था. आईपीएल के मीडिया राइट्स रिकॉर्ड दामों में बिके.
सौरव गांगुली ने कहा, ‘पिछले तीन सालों में कई अच्छी चीजें हुई हैं. कोरोना काल में आईपीएल हुआ जो पूरे देश के लिए कठिन समय था. प्रसारण अधिकार रिकॉर्ड दाम पर बिके. अंडर 19 टीम ने विश्व कप जीता. काश महिला टीम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीत पाती, वे ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते थे. सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया में जीती. बतौर प्रशासक ये सुनहरे पल थे.’
टीम इंडिया को गांगुली ने दी शुभकामनाएं
गांगुली ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शुभकामना देते हुए कहा ,‘यह बेहतरीन टीम है और इसमें अपार प्रतिभा है. आप उम्मीद करते हैं कि यह टीम हर समय जीते, लेकिन एक खिलाड़ी की चुनौतियां बिल्कुल अलग होती हैं. इसमें तुलना नहीं हो सकती.’
सौरव गांगुली ने बताया, ‘मैं क्रिकेटरों का प्रशासक था, इतना क्रिकेट हो रहा है कि फैसले लेने पड़ते हैं. इतना पैसा इससे जुड़ा है. महिला क्रिकेट है, घरेलू क्रिकेट है. कई बार फैसले लेने पड़ते हैं.’ गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहना चाहते थे, लेकिन यह हो नहीं सका. गांगुली सबसे पहले क्रिकेट प्रशासन में बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सचिव बने थे. जगमोहन डालमिया के निधन के बाद वह सितंबर 2015 में कैब के अध्यक्ष बने.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












