
Sourav Ganguly: सात सीरीज में 7 कप्तान! बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली बोले- ये अच्छा नहीं लेकिन...
AajTak
बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का मानना है कि सात महीनों के अंदर सात कप्तान होना अच्छी बात नहीं है. लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते ऐसा करना पड़ा.
सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. 'दादा' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने टीम को ऐसे लेवल तक पहुंचाया जो देश के बाहर भी जीतने में माहिर थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. 50 साल के गांगुली फिलहाल भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) में अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं.
गांगुली ने शुक्रवार को लंदन में अपने दोस्तों और परिवार के साथ बर्थडे मनाया. गांगुली ने इस दौरान क्रिकेट से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई को खास इंटरव्यू भी दिया. गांगुली ने इंटरव्यू में स्वीकार किया कि सात महीनों के अंदर भारतीय टीम में सात कप्तान होना अच्छी बात नहीं है लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से चीजें इस तरह से हुई कि ऐसा करना पड़ा.
सात कप्तान होना आदर्श नहीं: गांगुली
गांगुली ने कहा, 'मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि इतने कम समय में सात अलग कप्तान रखना आदर्श नहीं है लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्याोंकि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियां पैदा हुई. जैसे रोहित सफेद गेंद क्रिकेट में साउथ अफ्रीका में अगुवाई करने वाले थे लेकिन दौरे से पहले वह चोटिल हो गए. इसलिए राहुल ने वनडे में कप्तानी की और फिर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला शुरू होने से एक दिन पहले में राहुल चोटिल हो गए.'
उन्होंने आगे कहा, 'इंग्लैंड में रोहित अभ्यास मैच खेल रहा था जब उसे कोविड-19 संक्रमण का पता चला. इन हालात के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. कैलेंडर इस तरह का है कि हमें खिलाड़ियों को ब्रेक देना होता है और फिर किसी को चोट भी लग जाती है तो हमें वर्कलोड मैनेजमेंट को भी देखना होता है. आपको मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की परिस्थिति को भी समझना होगा कि प्रत्येक श्रृंखला में अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हमें नया कप्तान रखना पड़ा.'
खेलने से फिटनेस रहता है बरकरार: गांगुली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











