
Sourav Ganguly: फिल्मी डेब्यू करने जा रहे BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, इस मूवी में निभाएंगे लीड रोल
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जल्द ही एक मूवी में नजर आने वाले हैं जिसका ट्रेलर 4 सितंबर को जारी किया जाना है. सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. सौरव गांगुली अगले महीने लीजेंड्स लीग क्रिकेट मुकाबले में भी खेलते नजर आएंगे.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली जल्द ही अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं. गांगुली ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. इस फिल्म का नाम 'मेगा ब्लॉकबस्टर' है और इसका प्रोडक्शन OHSEEM करने जा रह है. सौरव गांगुली अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को जारी किया जाएगा.
सौरव गांगुली 16 सितंबर को ईडन गार्डन्स में लीजेंड्स लीग क्रिकेट मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. गांगुली इयोन मॉर्गन की वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ अपनी टीम की कप्तानी करेंगे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या भीड़ उनके बड़े-बड़े सिक्सर्स को देख पाएगी या नहीं. इसपर गांगुली ने इस मामले पर हंसते हुए जवाब दिया कि वह बहुत लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं और यह भी सुनिश्चित नहीं है कि वह एक भी गेंद को बैट के साथ मिलन कर पाएंगे.
गांगुली लीजेंड्स लीग में खेलने को लेकर कहते हैं, 'मुझे नहीं पता कि क्या होगा. काश मैं पहले की तरह कवर ड्राइव खेल पाता. काश मैं बैट और गेंद को अच्छी तरह से कर पाता. मैं सिर्फ एक गेम खेलूंगा और खेल का आनंद लूंगा. यह खेल अच्छे अवसर के लिए होने जा रहा है और मैं इसमें भाग लेने के लिए काफी खुश हूं.'
गांगुली का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में गांगुली के बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले.
सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. 'दादा' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. वहीं, 2002 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत संयुक्त विजेता रही थी.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











