
Soundcore ने लॉन्च किए Liberty Air 2 Pro ईयरबड्स, मिलेंगे ANC के तीन मोड्स
AajTak
Anker ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है. इस ईयरबड्स का नाम कंपनी ने Liberty Air 2 Pro रखा है. कंपनी ने कहा है कि Liberty Air 2 Pro प्रीमियम होने का साथ-साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ अफोर्डेबल कीमत पर आने वाला ईरबड्स है.
Anker ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है. इस ईयरबड्स का नाम कंपनी ने Liberty Air 2 Pro रखा है. कंपनी ने कहा है कि Liberty Air 2 Pro प्रीमियम होने का साथ-साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ अफोर्डेबल कीमत पर आने वाला ईरबड्स है. इससे पहले इस ईयरबड्स को इस साल जनवरी में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. Soundcore Liberty Air 2 Pro की कीमत और उपलब्धता Soundcore Liberty Air 2 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्सMore Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












