
Smriti Mandhana, IND W vs SA W Match: 99 रन, 5 विकेट... फिर आया स्मृति मंधाना का तूफान, साउथ अफ्रीका को हराया
AajTak
भारतीय महिला क्रिकेट अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 143 रनों से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. मैच में एक समय भारतीय टीम ने 99 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कमान संभाली और तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.
Smriti Mandhana, IND W vs SA W Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसका पहला मुकाबला रविवार (16 जून) को बेंगलुरु में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 143 रनों से रौंद दिया.
इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो एक समय गलत साबित होता दिखा. भारतीय टीम ने 99 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कमान संभाली और तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.
मंधाना की धांसू पारी से अफ्रीकी टीम पस्त
मंधाना ने 127 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. इस दौरान 1 छक्का और 12 चौके जमाए. इसके दम पर भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 265 रन का स्कोर बनाया. मंधाना ने वनडे करियर का छठा शतक लगाया और कई रिकॉर्ड बनाए. मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 37 और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 31 रन बनाए. जबकि अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लपके.
बैटिंग के बाद भारतीय महिला टीम ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. लेग स्पिनर आशा सोभना और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के सामने अफ्रीकी टीम बेबस नजर आई. आशा ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि दीप्ति ने 10 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
अफ्रीकी टीम को 37.4 ओवर में ही पटका

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












