
SL vs AUS Test Match: गॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की धमाकेदार जीत, दिनेश चांडीमल ने दोहरा शतक जड़ बनाया महारिकॉर्ड
AajTak
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को गॉल टेस्ट मैच में एक पारी और 39 रनों से शिकस्त दी. टीम की जीत में दिनेश चांडीमल और डेब्यू मैच खेल रहे स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या का अहम रोल रहा.
श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 39 रनों से करारी मात दी. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाब रही. टीम की जीत में स्टार बल्लेबाज दिनेश चांडीमल का अहम रोल रहा. चांडीमल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 206 रन बना डाले, जिसमें 16 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. चांडीमल के टेस्ट करियर का यह दूसरा दोहरा शतक रहा.
दिनेश चांडीमल का बड़ा रिकॉर्ड
दिनेश चांडीमल के दोहरे शतकीय पारी की खास बात यह भी रही कि मैदानी अंपायर ने उन्हें दो बार आउट करार दिया था, लेकिन उन्होंने डीआरएस लेकर फैसला पलटवा दिया. चांडीमल ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. चांडीमल अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक बनाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने होबार्ट टेस्ट मैच में 192 रनों की पारी खेली थी.
श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए थे 554
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 364 रनों पर ही सिमट गई. स्टीव स्मिथ ने नाबाद 145 रन बनाए थे, जिसमें कुल 16 चौके शामिल रहे और उसने 70 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे. वहीं, मार्नस लाबुशेन ने भी 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे. श्रीलंका की ओर से डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने छह विकेट चटकाए.
जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 554 रन बनाकर 190 रनों की बढ़त हासिल की थी. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका का यह सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है. इससे पहले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 में कोलंबो टेस्ट में 8 विकेट पर 547 रन बनाए थे. चांडीमल ने जहां दोहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 206 रन बनाए. वहीं, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 86 और कुसल मेंडिस ने 85 रनों की शानदार पारी खेली. कामिंदु मेंडिस ने 61 और एंजेलो मैथ्यूज ने 52 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 और मिचेल स्वेपसन ने 3 विकेट चटकाए.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












