
Skanda Sashti 2021: आज है स्कंद षष्ठी, ऐसे करें भगवान कार्तिकेय को प्रसन्न
AajTak
स्कंद षष्ठी भगवान शिव के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय (भगवान स्कंद) की उपासना का दिन है. दक्षिण भारत में इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यहां लोग कार्तिकेय जी को मुरुगन नाम से पुकारते हैं. आज यानी 17 मई को स्कंद षष्ठी मनाई जा रही हैं.
Skanda Sashti 2021: स्कंद षष्ठी भगवान शिव के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय (भगवान स्कंद) की उपासना का दिन है. दक्षिण भारत में इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यहां लोग कार्तिकेय जी को मुरुगन नाम से पुकारते हैं. आज यानी 17 मई को स्कंद षष्ठी मनाई जा रही हैं. कहा जाता है इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्जना करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. स्कंद पुराण के अनुसार, इस दिन उपवास रखने का विशेष महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं इसके महत्व और पूजन विधि के बारे में.. धार्मिक कथाओं के अनुसार, स्कंद षष्ठी असुरों के नाश की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्चना करने से उनके भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और उन्हें सुख-समृद्धि के वरदान की प्राप्ति होती है. हर साल आने वाले इस छह दिवसीय उत्सव में सभी भक्त बड़ी संख्या में भगवान कार्तिकेय के मंदिरों में इकट्ठा होते हैं और सच्चे मन से पूरे विधि-विधान के साथ उनकी आराधना करते हैं. ऐसे करें पूजा इस दिन श्रद्धालु स्कंद षष्ठी का उपवास करते हैं. व्रत करने वाले लोगों को भगवान मुरुगन का पाठ, कांता षष्ठी कवसम और सुब्रमणियम भुजंगम का पाठ करना चाहिए. भगवान मुरुगन के मंदिर में सुबह जाकर उनकी पूजा करने का विधान है. उपवास के दौरान कुछ भी न खाएं. आप दिन में सिर्फ एक बार भोजन या फलाहार कर सकते हैं. छह दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर सभी दिन उपवास करना शुभ माना जाता है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












