
Sitanshu Kotak Story: घरेलू क्रिकेट का रिकॉर्ड, जडेजा संग यादगार पारी...क्या सितांशु कोटक फिसड्डी साबित हो रही इंडियन बैटिंग को सुधार पाएंगे?
AajTak
Sitanshu Kotak Story: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक की कहानी बेहद दिलचस्प है. सौराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले सितांशु घरेलू क्रिकेट का जाना पहचाना नाम रहे हैं. वहीं वो रवींद्र जडेजा संग भी क्रिकेट के मैदान में अपनी धमक दिखा चुके हैं. इसके अलावा उन्हें जूनियर और सीनियर दोनों ही लेवल पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुके हैं.
Sitanshu Kotak Team India Batting Coach, Team India Coaching staff: रोहित ब्रिगेड की फिसड्डी बल्लेबाजी को धार देने के लिए टीम इंडिया में 52 साल के सितांशु कोटक की एंट्री हुई है. सितांशु की बात की जाए तो उनको भले ही कम लोग पहचानते हों, पर एक समय उनका घरेलू क्रिकेट में डंका बजता था. वहीं कोचिंग के लेवल पर उनका एक्सपीरियंस शानदार है. वह इंडिया ए के टीम के कई दौरों पर हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. आईपीएल 2017 में वो गुजरात लायंस टीम के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं.
52 साल के सितांशु कोटक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया और टीम की कप्तानी भी संभाली. उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 हजार से ज्यादा रन हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में भी उन्होंने 3 हजार प्लस रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साल 2012 में रेलवे के खिलाफ जब अपना तीसरा तिहरा शतक (331 रन) पूरा किया था तो कोटक ने उनका दूसरे छोर पर शानदार तरीके से साथ दिया था. तब जडेजा और सितांशु कोटक के बीच 170 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई थी. उस मैच में कोटक ने 68 रन जड़े थे. फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में उनके नाम 18 शतक भी रहे हैं.
सितांशु कोटक 20 से अधिक सालों के फर्स्ट क्लास करियर के बाद 2013 में रिटायर हुए. 2019 से वो नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में बल्लेबाजी कोच हैं. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने पूर्णकालिक कोचिंग में प्रवेश किया और सौराष्ट्र को कोचिंग देने के बाद, बेंगलुरु में NCA में बल्लेबाजी कोच बन गए.
पिछले चार वर्षों में उन्हें बीसीसीआई ने नियमित रूप से भारत ए टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया, जब भी भारत ए टीम बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर गई, तो कोटक ने ये जिम्मेदारी निभाई. वह आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के सहायक कोच भी थे. कोटक कई भारत ए दौरों पर हेड कोच कोच भी रहे हैं, उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण संग करीब रहकर काम किया है.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.












