
Shubman Gill: शुभमन गिल ने खत्म किया सूखा... 332 दिन बाद जड़ा शतक, सचिन-कोहली के इस खास क्लब में मिली एंट्री
AajTak
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया है. गिल के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक रहा. गिल ने काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. इससे पहले गिल का आखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वाइजैग (विशाखापत्तनम) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन (4 फरवरी) भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला है. गिल ने भारत की दूसरी पारी में धमाकेदार शतक लगाया है. गिल ने 132 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि शतक के बाद वह अपनी पारी को और ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए. गिल ने 147 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. गिल के टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक रहा.
आखिरकार खत्म हुआ सूखा
देखा जाए तो शुभमन गिल ने 332 दिन और 12 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. इससे पहले गिल का आखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था. उस शतक के बाद से गिल 12 पारियों में एक फिफ्टी तक नहीं लगा पाए थे. उन पारियों में गिल ने 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23, 0 और 34 रनों की पारियां खेली थीं. साउथ अफ्रीका दौरे पर तो गिल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था और वह चार टेस्ट पारियों में 74 रन ही बना पाए थे.
A determined and composed knock acknowledged by the Vizag crowd 👏👏 Well played Shubman Gill 🙌 Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9GkHZt4pzS
24 साल के शुभमन गिल ने इस शतक के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. गिल ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 24 साल की उम्र में 10 इंटरनेशनल शतक हैं. गिल से पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही 24 साल की उम्र में 10 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगा पाए थे. आपको बता दें कि गिल ने वनडे इंटरनेशल में सात और टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगाया हुआ है.
पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने गिल को तीसरे नंबर पर उतारने का फैसला किया. वेस्टइंडीज दौरे से लेकर अब तक गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने पहली बार कोई टेस्ट शतक लगाया है. गिल ने शतक जड़कर आलोचकों को भी जवाब दिया है. गिल ने 22 टेस्ट मैचों में 31.60 की औसत से 1201 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.








