
Shubman Gill: टेस्ट क्रिकेट में क्यों फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल? सुनील गावस्कर ने बताई ये बड़ी वजह
AajTak
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. गिल की खराब फॉर्म को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि गिल टेस्ट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से लेकर अबतक गिल ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में भी गिल का बल्ला खामोश रहा था. गिल सेंचुरियन टेस्ट मैच में केवल 28 रन बना पाए थे.
गावस्कर ने गिल को दी ये सलाह
शुभमन गिल की खराब फॉर्म को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में गिल की खराब फॉर्म की वजहों का खुलासा किया. गावस्कर का मानना है कि गिल टेस्ट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं. टेस्ट क्रिकेट बाकी दो फॉर्मेट से थोड़ा अलग है.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक तरीके से खेल रहे हैं. टी20 और वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट थोड़ा अलग होता है. अंतर गेंद का होता है. लाल गेंद सफेद बॉल की तुलना में थोड़ी अधिक मूव करती है, हवा में भी और पिच से बाहर भी. लाल गेंद से थोड़ा अधिक उछाल भी मिलता है. उन्हें इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.'
गावस्कर ने आगे कहा, 'शुभमन गिल ने अपने करियर की शुरुआत बहुत अच्छी की और हमने उनके शॉट्स की सराहना की. हम केवल आशा कर सकते हैं कि वह अपनी फॉर्म में वापस आ जाएं. आशा है कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
गिल के टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म पर नजर डाली जाए तो और उनकी हालिया पारियां देखी जाएं तो वह बुरी तरह संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. 9 मार्च 2023 को शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था; उसके बाद तो 13, 18, 6, 10, 29 नॉट आउट, 2 और 26 रन की पारियां खेली हैं. गिल को नई पीढ़ी का बल्लेबाज कहा जाता है. गिल ने अब तक 19 मैचों में 31.06 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 994 रन बनाए हैं.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











