
Shreyas Iyer World Cup 2023: दो शतक, तीन अर्धशतक... न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ चमके, फाइनल में फुस्स रहे श्रेयस अय्यर!
AajTak
क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किया है. पिछले दो मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर का बल्ला भी फाइनल जैसे मैच में नहीं चल सका. वे फ्लॉप साबित हुए. श्रेयस को पैट कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया. वे तीन गेंद में सिर्फ चार रन बना सके.
Shreyas Iyer World Cup 2023 Records: क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को 6 विकेट से मैच हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमाल नहीं कर सके. अब तक के मैचों में श्रेयस अय्यर के बल्ले ने खूब आग उगली, लेकिन, फाइनल में वो सिर्फ चार रन ही बना सके. इस पूरे वर्ल्ड कप में श्रेयस ने कुल 11 मैच खेले और 113.24 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
श्रेयस अय्यर ने 11 पारियां खेलीं. तीन बार नॉट आउट रहे. 66.25 के एवरेज से कुल 530 रन बनाए. ये रन 468 बॉल खेलकर बनाए. हाई स्कोर नॉट आउट 128 रन रहा. इतना ही नहीं, श्रेयस ने दो शतक जड़े. तीन अर्धशतक जमाए. कुल 37 चौके और 24 छक्के लगाए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला गया था. ये मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. हालांकि, इस मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला था और वो तीन गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए थे. दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के साथ हुआ. ये मैच टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता. श्रेयस 25 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. उन्होंने 23 गेंदें खेलीं. एक चौका और एक छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 108 से ज्यादा रहा.
'पाकिस्तान के खिलाफ 52 रन बनाए थे'
श्रेयस ने तीसरा मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेला. ये मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था. श्रेयस 53 रन बनाकर नॉट आउट लौटे थे. उन्होंने 62 गेंदें खेलीं. तीन चौके और दो छक्के लगाए. 85 से ज्यादा स्ट्राइक रेट रहा.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












