
Shreyas Iyer, Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर होंगे श्रेयस अय्यर? जानिए कितनी गंभीर है चोट
AajTak
एशिया कप 2023 में खेल रही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम ने सुपर-4 राउंड में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला. बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर चोटिल हैं. इस पर कई दिग्गजों ने अपनी नाराजगी जताई है...
Shreyas Iyer, Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2023 में खेल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर-4 में जगह बनाई है. जहां उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ है. मगर इस मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही भारतीय फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच से ठीक पहले बताया कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. ऐसे में उन्हें आराम दिया गया है. अय्यर की जगह केएल राहुल को प्लेइंग-11 में चुना गया था, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो मैच से पहले अय्यर को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है. उन्हें पीठ में जकड़न है. बीसीसीआई ने कहा था, 'मैच से पहले वार्म-अप के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ में जकड़न हो गई.' मगर सूत्रों की मानें तो अय्यर की चोट गंभीर नहीं है. वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच (15 सितंबर) तक फिट हो सकते हैं.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
श्रेयस की चोट पर मांजरेकर ने भी जताई चिंता
इसके बाद फैन्स और कई दिग्गजों को चिंता सताने लगी थी. इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी इस पर बयान दिया था. उन्होंने टॉस के बाद कहा था, 'अगर ऐसा (श्रेयस चोटिल) है तो मैं सिर्फ श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर आश्चर्यचकित हूं. वह लंबे समय से बाहर रहे हैं. कहा गया था कि वो अब फिट हैं.'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












