
Shraddha Walker Murder Case: हड्डियां, सबूत और पॉलीग्राफ टेस्ट... जानें कहां तक पहुंची श्रद्धा मर्डर केस की जांच
AajTak
इस केस में पुलिस ने आला-ए-कत्ल यानी कत्ल में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है. अब श्रद्धा की हत्या का मामला उन हड्डियों की जांच पर आकर ठहर गया है, जो आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने महरौली-छतरपुर के जंगलों से बरामद की हैं.
Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर के मर्डर का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला अब जेल की सलाखों के पीछे जा चुका है. जहां उसे एक अलग सेल में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है. इससे पहले उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था. जिसमें उसने सवालों के चौंकाने वाले जवाब दिए. यहां तक कि आफताब की बॉडी लैंग्वेज देख कर फोरेंसिक एक्सपर्ट भी हैरान थे. अब मामला उन हड्डियों की जांच पर आकर ठहर गया है, जो आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने महरौली-छतरपुर के जंगलों से बरामद की हैं.
कब सामने आएगा हड्डियों का सच? आफताब के पुलिस रिमांड की मियाद शनिवार को पूरी हो गई थी. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. इससे पहले तीन किश्तों में दिल्ली पुलिस उसे 14 दिनों के रिमांड पर ले चुकी थी. दिल्ली पुलिस आफताब से श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ा एक-एक सच जान लेना चाहती है और इन सच्चाइयों में उन हड्डियों की सच्चाई भी शामिल है, जो आफताब की निशानदेही के बाद पुलिस ने महरौली के जंगलों समेत दूसरी जगहों से बरामद की हैं.
आला-ए-कत्ल बरामद श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब की एक दूसरी गर्लफ्रेंड भी थी. वो गर्लफ्रेंड उसके उस वाले फ्लैट में भी आई थी, जहां श्रद्धा की लाश को फ्रिज में रखा गया था. पुलिस के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा को दी अंगूठी अपनी उस गर्लफ्रेंड को भी गिफ्ट कर दी थी. पुलिस ने वो अंगूठी बरामद कर ली है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के मर्डर में इस्तेमाल किया हथियार यानी आरी भी बरामद कर ली है, जिससे आरोपी आफताब ने श्रद्धा की लाश को टुकड़े टुकड़े करने का काम किया था.
हड्डियों की जांच पर एक्सपर्ट की राय अब चलिए एक बार के लिए मान लेते हैं कि आफताब ने श्रद्धा का कत्ल वाकई 18 मई 2022 को ही किया था. फिर किश्तों में उसकी लाश के टुकड़े वो महरौली के जंगलों समेत दूसरी जगहों पर फेंकता रहा. ऐसे में अब इतने महीनों के बाद मिली हड्डियों से क्या श्रद्धा की मौत तारीख या उसके वक्त का पता लगाया जा सकता है? क्या इन हड्डियों का पोस्टमॉर्टम वाकई मुमकिन है? और क्या हड्डियों के पोस्टमॉर्टम से कत्ल से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है? तो इन सवालों के जवाब को फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के नज़रिए से समझना जरूरी है.
मुमकिन है हड्डियों की ऑटोप्सी जानकारों की मानें तो पुरानी से पुरानी हड्डियों की ऑटोप्सी यानी पोस्टमॉर्टम भी मुमकिन है. बस हर गुजरते वक्त और तारीख के साथ पोस्टमॉर्टम के नतीजों का दायरा सीमित होता जाता है. खास कर वैसी हड्डियां या शव के हिस्से जिनके सॉफ्ट टिश्यू खत्म हो चुके हों, उनके बारे में सटीक नतीजे पता करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन पोस्टमॉर्टम फिर भी मुमकिन है. मौत के 15 से 20 दिनों के दरम्यान बरामद किसी लाश को देख कर उसकी मौत की तारीख के बारे में पता करना तो मुमकिन होता है, लेकिन इसके कुछ पता करने के लिए केस हिस्ट्री की भी दरकार होती है, जो आम तौर पर पुलिस ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को मुहैया कराती है.
श्रद्धा की लाश के टुकड़ों की जांच क्योंकि 15-20 दिनों में खुली जगह पर लाश पड़ी होने से कुछ फौना वैगरह उस पर पनपने लगते हैं. ममीफिकेशन या एडिफोसी की शुरुआत हो जाती है. ये किसी भी लाश में होनेवाली वो तब्दीलियां हैं जो मौसम और वातावरण पर निर्भर करते हैं. ऐसे में अगर लाश पुरानी हो तो उसकी हिस्ट्री का पता लगाना बेहद जरूरी हो जाता है. अब बात श्रद्धा के लाश के टुकडों की. पुलिस ने इन लाश के टुकडों को फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के हवाले किया है, जहां डीएनए जांच के साथ-साथ इन टुकडों का पोस्टमॉर्टम भी होना है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.







