
Shikhar Dhawan: IPL से पहले शिखर धवन का बड़ा बयान- कप्तान मयंक अग्रवाल के बारे में ऐसा कहा
AajTak
पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में मजबूती के साथ कदम रखेगी. कप्तान केएल राहुल और रवि बिश्नोई के लखनऊ टीम के साथ जुड़ने के बाद पंजाब ने मेगा ऑक्शन में कई टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. इन खिलाड़ियों में शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंग्स्टन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इस सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना कप्तान नियुक्त किया है.
शिखर धवन IPL के लिए तैयार
पंजाब ने मेगा ऑक्शन में शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपए में शामिल किया है. शिखर धवन ने सीजन की शुरुआत से पहले जमकर उत्साह दिखाया है. उन्होंने साथी ही पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को लेकर भी अपना भरोसा जताया है. धवन ने कहा, 'मैं आने वाले सीजन को काफी सकारत्मक तरीके से ले रहा हूं. मयंक के नेतृत्व में खेलना मेरे लिए बेहतरीन होगा. हमारे पास इस वक्त एक मजबूत टीम है. मुझे भरोसा है कि हम इस सीजन कुछ बड़ा करने वाले हैं.'
Gabbar is here. 😍#SherSquad, ab batao Holi kab hai? 😉#SaddaPunjab #TATAIPL2022 #PunjabKings pic.twitter.com/T3UUKjKosO
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन ने कहा, 'अगर मुझे मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो मेरे लिए यह काफी शानदार साबित होगा. यह मेरे लिए एक अहम जिम्मेदारी होगी जिसे मैं बखूबी निभाने के लिए तैयार हूं.' पंजाब की कप्तानी के लिए मयंक अग्रवाल के साथ शिखर धवन का नाम भी आगे चल रहा था, लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने अनुभवी शिखर धवन पर युवा मयंक अग्रवाल पर दांव खेला.
पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 27 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी. अब तक पंजाब किंग्स सिर्फ एक सीजन में ही फाइनल मे प्रवेश किया है. पंजाब किंग्स साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों फाइनल में हारी थी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











