
Shane Watson: पाकिस्तान को लगा झटका, शेन वॉटसन ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर... अब IPL में करेंगे कमेंट्री!
AajTak
शेन वॉटसन को लेकर कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था. पाकिस्तानी मीडिया में ये चर्चा थी कि वॉटसन पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनने वाले हैं. मगर वॉटसन ने पीसीबी की पेशकश को ठुकरा दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से मिले ऑफर को अस्वीकार कर दिया है. पीसीबी चाहता था कि वॉटसन सीमित ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनें. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉटसन को पीसीबी ने सालाना 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.57 करोड़ रुपये) की पेशकश की थी.
वॉटसन के पास ये आईपीएल डील
यदि शेन वॉटसन पाकिस्तानी टीम के कोच बनते तो उन्हें अन्य भूमिकाओं से हटना होता. बता दें कि वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री डील की हुई है. वह आगामी आईपीएल सीजन में भी कमेंट्री कर सकते हैं. ऐसे में वॉटसन ने कोचिंग और कमेंट्री प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने का फैसला किया है. वॉटसन क्वेटा ग्लैडिएटर्स, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के साथ बतौर कोच भी जुड़े हुए हैं.
पाकिस्तान को अप्रैल के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. फिर उसे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले खेलने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग लेना है. वॉटसन को लेकर पिछले सप्ताह से ही अटकलें लगाई जा रही थीं. यह समझा जाता है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान उन्होंने इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ काम करने की संभावना को लेकर उत्साहित थे.
शेन वॉटसन को पिछले साल के अंत में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने 2019 में एक खिलाड़ी के रूप में ग्लैडिएटर्स के साथ पीएसएल खिताब जीता था. ग्लेडियेटर्स ने PSL 2024 में बेहद जोरदार शुरुआत की और पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट के अंत में मोमेंटम गंवा दिया और शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड से हार गए.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












