
Shane Warne Bowling: शेन वॉर्न कैसे घुमाते थे बॉल, क्या थे सबसे बड़े हथियार? पढ़ें मास्टरक्लास
AajTak
क्रिकेट खेलने वाले बच्चों का शायद ही कोई दिन मैदान पर ऐसा बिता होगा, जब उन्होंने शेन वॉर्न की नकल नहीं उतारी हो. शेन वॉर्न कैसे बॉल को इतना घुमाते थे, कैसे वो इतने वैरिएशन लाते थे. शेन वॉर्न ने स्पिन को लेकर कई बार मास्टरक्लास दी हैं, जानते हैं उनमें क्या है...
शेन वॉर्न. क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर, जिसने बॉल और बल्लेबाजों की अपनी उंगली पर नचाया. ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी अब हमारे बीच नहीं रहा. शेन वॉर्न ने 52 साल की उम्र में 4 मार्च को अंतिम सांस ली, वह थाईलैंड में थे. शेन वॉर्न ने करीब डेढ़ दशक तक क्रिकेट की पिच पर राज़ किया. क्रिकेट खेलने वाले बच्चों का शायद ही कोई दिन मैदान पर ऐसा बिता होगा, जब उन्होंने शेन वॉर्न की नकल नहीं उतारी हो. शेन वॉर्न कैसे बॉल को इतना घुमाते थे, कैसे वो इतने वैरिएशन लाते थे. शेन वॉर्न ने स्पिन को लेकर कई बार मास्टरक्लास दी हैं, जानते हैं उनमें क्या है...
लेग-ब्रेक. शेन वॉर्न का सबसे खास हथियार लेग-ब्रेक था, इस बॉल को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें सबसे अहम ग्रिप होती है. आप बॉल को हाथ में रखिए, दो उंगली नीचे और दो उंगली ऊपर. तीसरी उंगली का इस्तेमाल करते हुए बॉल को उल्टा घुमा दीजिए, वही बॉल को स्पिन करती है. दाएं से बाएं की ओर घुमाने पर बेस्ट स्पिन निकलती है.
टॉप-स्पिन. लेग-ब्रेक के बाद अगर टॉप-स्पिन की बात करें तो ऐसी बॉल जो बहुत ज्यादा नहीं घूमती थी, लेकिन बल्लेबाजों को चकमा ज़रूर देती थी. इस बॉल को भी पहले जैसी ग्रिप में रखकर उंगली में कुछ बड़ा अंतर रखना है. इसमें सिर्फ अंतर रखना है कि जब आप अपने हाथ को घुमाएं तब उसका मुंह आपकी तरफ ना होकर सीधा बल्लेबाज की तरह हो. बाकी काम बॉल खुद कर लेगी, इससे LBW और स्लिप कैच कराने में फायदा होता है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












