
Shahid Afridi India vs Pakistan: 'मोदी साहब से विनती करता हूं...', पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आफरीदी का बड़ा बयान
AajTak
मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने इस मामले को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है. उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होने देना चाहिए.
Shahid Afridi India vs Pakistan: क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का हर फैन को इंतजार होता है. मगर राजनीतिक तनाव के चलते इन दोनों देशों के बीच 11 साल के द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आती रही हैं.
मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने इस मामले को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है. उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होने देना चाहिए.
दरअसल, कतर के दोहा में लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट खेला गया. इसके फाइनल (20 मार्च) में आफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. इसी फाइनल के बाद आफरीदी ने मीडिया से बात की.
'भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होने दें'
आफरीदी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मैं मोदी साहब से आग्रह करता हूं कि दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच क्रिकेट होने दें. ' दोनों देशों के बीच रिश्तों पर आफरीदी ने कहा, 'हम किसी से दोस्ती करना चाहें और वह हमसे बात ही ना करे, तो इस मामले में हम क्या कर सकते हैं.'
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) बहुत ही मजबूत बोर्ड है. मगर जब आप ताकतवर होते हैं, तो आपके पास ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं. आप ज्यादा दुश्मन बनाने की कोशिश नहीं करते. आपको दोस्त बनाने की जरूरत है. जब आप ज्यादा दोस्त बनाते हैं, तो आप और ज्यादा मजबूत होते हैं.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












