
Sarfaraz Khan in Team India: सरफराज खान की खुली किस्मत... भारतीय टीम में एंट्री, क्या प्लेइंग-11 में मिलेगा मौका?
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. मगर दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा और प्लेयर केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इसके बाद सरफराज खान की टीम में एंट्री हुई है...
Sarfaraz Khan in Team India: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
मगर दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा और प्लेयर केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी जगह सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है.
सरफराज को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बीसीसीआई ने एक एक्स्ट्रा प्लेयर सौरभ कुमार को भी टीम में शामिल किया है. जबकि टीम में पहले से शामिल आवेश खान टच में रहेंगे, जो अभी मध्यप्रदेश के लिए खेल रहे हैं. मगर इन सबके बीच सबसे पड़ी खुशखबरी स्टार प्लेयर सरफराज खान के लिए आई है. उन्हें भी टीम में जगह मिली है.
हालांकि फैन्स अब यह भी जानने को आतुर हैं कि क्या सरफराज को प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा या नहीं? इसको लेकर बता दें कि सरफराज को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह मिलने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. इसके कई कारण हैं. यदि सरफराज को मौका मिलता है, तो यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच होगा.
पाटीदार से मिल सकती है सरफराज को टक्कर

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












