
Sarfaraz Khan and Musheer Khan: दो सगे भाई... बड़े सरफराज खान की भारतीय टीम में एंट्री, छोटा मुशीर खान ठोक रहा वर्ल्ड कप में शतक पर शतक
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप खेल रही है. मंगलवार को भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ. इस मैच में मुशीर खान ने धांसू अंदाज में बैटिंग करते हुए शतक जमाया है. इससे पहले मुशीर ने आयरलैंड के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी. जबकि उनके बड़े भाई सरफराज खान की भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री हुई है...
Sarfaraz Khan and Musheer Khan: इस समय भारतीय क्रिकेट जगत में दो सगे भाई काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. इनमें बड़े सरफराज खान और छोटे मुशीर खान हैं. सरफराज ने अपने दमदार खेल के बदौलत भारतीय टीम में एंट्री कर ली है. अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बेहद करीब हैं.
जबकि दूसरा भाई यानी मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक पर शतक जड़े जा रहा है. पहले 26 साल के सरफराज की बात करते हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में एंट्री मिली है.
सरफराज को मिली भारतीय टीम में एंट्री
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अब दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा. इस एक टेस्ट मैच के लिए सरफराज को इंडियन स्क्वॉड में जगह मिली है. साथ ही प्लेइंग-11 में भी जगह मिलने की उम्मीदें बेहद ज्यादा हैं.
सरफराज ने हाल ही में भारत-ए टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक जमाया था. यह अनऑफिशियल टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया. इसी दौरान सरफराज ने 160 गेंदों पर 161 रनों की पारी खेली. इस दौरान 5 छक्के और 18 चौके जमाए. इसी के बदौलत उन्हें टीम में जगह मिली.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में गदर मचा रहे मुशीर

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












