
Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 की डिटेल्स लीक, सामने आई पहली तस्वीर
AajTak
Samsung Galaxy Z Fold 6/ Flip 6 Leaks: सैमसंग के लेटेस्ट Fold और Flip फोन्स की डिटेल्स पिछले कुछ वक्त से लगातार लीक हो रही हैं. कयास हैं कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स को जुलाई में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस सीरीज का 6वां एडिशन लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले इन फोन्स का एक पोस्टर लीक हुआ है, जिससे कई डिटेल्स सामने आई हैं.
Samsung जल्द ही अपने फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च करेगी. कंपनी इस बार फोन के डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन का एक पोस्टर लीक हुआ है, जिससे कई डिटेल्स सामने आ रही हैं.
सैमसंग इन दोनों ही फोन्स को अगले महीने यानी जुलाई में लॉन्च कर सकता है. हालांकि, ब्रांड ने अभी तक फोन्स की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 में क्या कुछ खास होगा.
स्मार्टफोन का पहला कथित पोस्टर Reddit पर UnironicallyMe37 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसमें Fold 6 और Flip 6 दोनों के डिजाइन की एक झलक मिलती है. कंपनी इन फोन्स को Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह बॉक्सी लुक दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F54 5G हुआ सस्ता, अब इतने में मिलेगा 108MP कैमरे वाला फोन
लीक हुए पोस्टर में साफ दिख रहा है कि Galaxy Z Fold 6 में ठीक-ठाक बेजल देखने को मिलेंगे. फोन स्कॉयर शेप में आ सकता है, जिससे बेहतर ग्रिप मिलेगी. इसमें तीन कैमरा सेंसर मिलेंगे, जो अलग-अलग प्लेस्ड होंगे. कैमरा मॉड्यूल पर रिंग जैसा पैटर्न देखने को मिल सकता है.
फोल्ड के उलट फ्लिप के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसे भी कंपनी बॉक्सी डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकती है. इसमें रियर पैनल और कवर स्क्रीन पिछले मॉडल के जैसी ही मिलेगी. ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












