
Samsung लॉन्च करने जा रहा है धमाकेदार 5G Smartphone, फीचर्स जान आप भी कहेंगे- यह तो मस्त फोन है यार
Zee News
Samsung जल्द ही Galaxy F42 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है. खबरों की माने तो यह फोन सितंबर के आखिर में लॉन्च होगा और इसकी सेल अक्टूबर में शुरू होगी. आइए जानते हैं Galaxy F42 5G के बारे में....
नई दिल्ली. Samsung सितंबर के आखिरी सप्ताह में Galaxy F42 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है और इसकी बिक्री अक्टूबर में शुरू होगी. गैलेक्सी एफ सीरीज में यह सैमसंग का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा और दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस सीरीज के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है. फोन के फीचर्स काफी शानदार हैं. जानकर हो सकता है कि आपका भी खरीदने का मन करे.
गैलेक्सी एफ42 5जी गैलेक्सी 5जी 12 बैंड-सपोर्ट के साथ आएगा. यानी फोन की स्पीड काफी तेज होगी. गैलेक्सी एफ42 5जी के वाइड शॉट्स लेने के लिए 64एमपी ट्रिपल कैमरा के साथ आने की अफवाह है. गैलेक्सी एफ42 5जी सहज स्क्रॉलिंग और एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव को देखने के लिए एफएचडी प्लस डिस्प्ले पर 90हार्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.
