
Samsung ला रहा अब तक का सबसे सस्ता 5G Smartphone, धमाकेदार फीचर्स के साथ चलेगी 2 दिन तक बैटरी
Zee News
Samsung जल्द ही अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस मॉडल का नाम Samsung Galaxy A13 है. Samsung Galaxy A13 6.48 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ फुल एचडी+ स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A13 5G के फीचर्स...
नई दिल्ली. Samsung अपनी A-सीरीज के तहत एक बजट 5G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसका नाम Samsung Galaxy A13 है. LetsGoDigital की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन दक्षिण कोरियाई दिग्गज का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा. यह फोन Galaxy A12 का अपडेटेड वर्जन होगा. पिछले फोन के मुकाबले इसमें कई अलग चीजें होंगी. यह Galaxy A22 5G के सबसे सस्ते सैमसंग 5जी स्मार्टफोन का खिताब अपने नाम करेगा.
LetsGoDigital की टीम ने लीक के आधार पर आगामी कम लागत वाले 5G स्मार्टफोन के रेंडर बनाने के लिए Technizo Concept के साथ भागीदारी की. जहां बताया गया है कि आगामी डिवाइस कैसा दिखेगा.
