
Sachin Tendulkar Road Safety World Series: टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं सचिन तेंदुलकर? 49 की उम्र में 200 की स्ट्राइक से खेली आतिशी पारी
AajTak
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इन दिनों सचिन तेंदुलकर का बल्ला आग उगल रहा है. मैदान पर 49 साल के सचिन को खेलते देखने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वह संन्यास ले चुके हैं. सचिन के शानदार शॉट्स देखकर फैन्स ने मांग कर दी है कि उन्हें अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खिलाना चाहिए. भारत ने इंग्लैंड को 40 रनों से हराया है...
Sachin Tendulkar Road Safety World Series: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे हैं. इसमें उनका बल्ला आग उगल रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट से 9 साल पहले संन्यास ले चुके सचिन ने रोड सेफ्टी में आतिशी पारी से फैन्स को फिर अपना मुरीद बना लिया है.
मैदान पर 49 साल के सचिन को खेलते देखने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वह संन्यास ले चुके हैं. सचिन के शानदार शॉट्स देखकर फैन्स ने मांग कर दी है कि उन्हें अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खिलाना चाहिए. कुछ ने कहा कि सचिन बैक-अप ओपनर हो सकते हैं.
सचिन के साथ यूसुफ-युवी ने खेली आक्रामक पारी
बता दें कि सचिन ने गुरुवार (22 सितंबर) देहरादून में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला. वर्षा बाधित इस मैच को 15-15 ओवरों का किया गया था. ऐसी स्थिति में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 170 रन जड़ दिए. इसमें कप्तान सचिन ने एक तूफानी पारी खेली. उन्होंने 20 गेंदों में 40 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और इतने ही चौके जमाए. सचिन का स्ट्राइक रेट 200 का रहा.
Sachin Tendulkar can still play better than our openers 🥲#SachinTendulkar #RoadSafetyWorldSeries2022
Class is permanent Now also he can fit for the current #IndianCricketTeam #SachinTendulkar 💪🏼😃🔥🔥 Simply people don't say him GOD 🧘🏽♂️#RoadSafetyWorldSeries2022 #IndiaLegends pic.twitter.com/FCiDkHbttu

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











